इन्दौर साड़ी वॉकथान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में देरी से पहुंचने से नाराज महिलाओं ने गेट पर लगे ताले तोड़े
इंदौर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित साड़ी वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इंदौर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित साड़ी वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी. लेकिन कार्यक्रम में देरी होने के कारण महिला घर लौटने लगी थी ,जिन्हे रोकने के लिए गेट पर ताले लगा देने की वजह से कार्यक्रम में विवाद की स्तिथि निर्मित हो गई और महिलाओं ने गेट पर लगे ताले को पत्थर से पीट-पीट कर तोड़ दिया और वहां से चली गई…..
इंदौर में नेहरू स्टेडियम पर वॉकथान कार्यक्रम आ आयोजन किया गया. जिसमें 25000 से अधिक महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी.लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में देरी से पहुंचने के कारण महिलाएं कार्यक्रम को छोड़ जाने लगी तो उन्हे रोकने के लिए अधिकारियों और भाजपा नेताओ के द्वारा गेट पर ताले जड़ दिए गए, जिससे नाराज महिलाओं ने जमकर वहां हंगामा किया और गेट पर लगे ताले को पत्थर से पीट-पीट कर तोड़ दिया…..
कार्यक्रम के दौरान देश के मुख्यमंत्री को 6:00 बजे शामिल होना था लेकिन वह काफी लेट कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं महिलाओं का कहना था कि वह 3:00 से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही है लेकिन मुख्यमंत्री शाम 7.30 बजे तक नहीं आयोजन के दौरान हजारों महिलाएं मुख्यमंत्री का इंतजार करते हुए वापस उल्टे पर अपने घर लौट गई. तो वहीं मुख्यमंत्री ने करीब 8:00 बजे साड़ी वॉक थान कार्यक्रम में शामिल हुए।