प्रधानमंत्री कल जारी करेंगे किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि

ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम के लिए पटवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

PM Kishan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त 28 फरवरी को जारी की जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी यवतमाल महाराष्ट्र में आयोजित पीएम किसान उत्सव में वर्चुअल माध्यम से देश भर के किसानों को किश्त की राशि जारी करेंगे।

इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सांसद, विधायकगण, चुने हुए पंचायत पदाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर तथा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम के लिए पटवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम में लाभान्वित किसानों की अधिक से अधिक भागीदारी के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह कार्यक्रम पीएम इंडिया वेबकास्ट डॉट एनआईसी डॉट इन पर भी उपलब्ध रहेगा। इस लिंक के माध्यम से लाभान्वित हितग्राही पंजीयन करा सकते हैं।

Exit mobile version