भारतीय सेना में निकली अग्निवीर पदों पर भर्ती, यहां जानें किन-किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
जनरल ड्यूटी अग्निवीर के लिए आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है।
Indian Army Agniveer Recruitment 2024 : इंडियन आर्मी में जाने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। आर्मी की अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू है।
जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर उपलब्ध इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जो 21 मार्च तक खुला रहेगा। कैंडिडेट्स को आवेदन करने के बाद उन्हें अप्रैल में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवार आगे फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे।
क्या है योग्यता
याद रहे कि अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। जनरल ड्यूटी अग्निवीर के लिए आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है। ट्रेडमैन के लिए उम्मीदवार को 8वीं पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
चयन योग्यता के आधार पर होगा।
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024 : कौन-कौन से दस्तावेजों की होगी जरूरत
कक्षा 10 के पास सर्टीफिकेट।
वैलिड पर्सनल ईमेल एड्रेस।
मोबाइल नंबर।
निवास के राज्य, जिले और तहसील/ब्लॉक के बारे में डिटेस (केवल जेसीओ/ओआर नामांकन आवेदन के लिए)।
स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो (10kb से 20kb के बीच और .jpg फॉर्मेट में)
हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो (5kb से 10kb के बीच, .jpg फॉर्मेट में)
कक्षा 10 और अन्य उच्च शिक्षा योग्यता की डिटेल मार्कशीट, एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदित कैटेगरी/एंट्री के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार भरी जानी आवश्यक है।