Loksabha election 2024 : AAP ने जारी की दिल्ली लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जिसमें सोमनाथ भारती समेत पांच नेताओं को मिला टिकट
आइए जानते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए किसे टिकट मिला है।
लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पीएसी की बैठक की और चुनाव उम्मीदवारों के नाम तय किए. बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए किसे टिकट मिला है।
इन नेताओं को मिला लोकसभा का टिकट
बड़ी राजनीतिक खबर ये है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा में अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली से सहीराम, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती और पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को टिकट दिया है। इसके साथ ही हरियाणा की कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता चुनाव लड़ेंगे.
उम्मीदवार – सीट
साउथ दिल्ली – सहराम
पश्चिमी दिल्ली – महाबल मिश्रा
नई दिल्ली – सोमनाथ भारती
पूर्वी दिल्ली -कुलदीप कुमार
कुरूक्षेत्र – सुशील गुप्ता
AAP-कांग्रेस गठबंधन का फॉर्मूला
दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में चुनाव लड़ेगी. वहीं, कांग्रेस ने पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक सीटें जीत ली हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी गोवा की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं गुजरात में कांग्रेस पार्टी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और दो सीटों पर आप के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही हरियाणा की 9 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जबकि आम आदमी पार्टी कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि, पंजाब में दोनों पार्टियों के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा.