MP की रहने वाली युवती से नशीला पदार्थ पिलाकर चलती ट्रेन में दुष्कर्म
फिलहाल ठाणे जीआरपी ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
ग्वालियर की रहने वाली एक युवती के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चलती ट्रेन में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी अज्ञात हैं और उनकी संख्या दो बताई जा रही है। पीड़िता ग्वालियर की रहने वाली बताई गई है, जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर ग्वालियर जीआरपी ने शून्य पर कायमी करके केस डायरी ठाणे जीआरपी को सौंप दी है।
दरअसल ग्वालियर के बसंत विहार इलाके की रहने वाली एक युवती ने 19 अप्रैल को ग्वालियर जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत की है कि 10 मार्च को जब वह उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सवार थी। तभी दो अज्ञात व्यक्ति कोच आ धमके। संभवतः दोनों आरोपी पीड़िता का पीछा कर रहे होंगे। उन्होंने पहले कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश किया। उसके बाद महज 40 मिनिट के सफर में वारदात को अंजाम दिया गया है।
ग्वालियर जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार ट्रेन जब मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन से ठाणे रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुई थी। तभी बेहोशी की हालत में वारदात कारित की गई है। पीड़िता को जब होश आया तो उसने भोपाल पहुंचकर रेलवे पुलिस अधीक्षक को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद ग्वालियर पहुंचने पर जीआरपी थाने को शिकायती आवेदन दिया।
पीड़िता की शिकायत पर घटना स्थल ठाणे महाराष्ट्र का होने के चलते ग्वालियर जीआरपी ने शून्य पर कायमी करके केस डायरी ठाणे जीआरपी को सौंप दी है। फिलहाल ठाणे जीआरपी ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।