गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना बलरामपुर जिले के फूलीडूमर से सामने आई है, जहां एल्बेंडाजोल की गोली खाने के लिए जब छात्राओं ने पानी मांगा तो प्रधान पाठक ने बच्चियों को खुद का यूरिन पीने के लिए कह दिया। इस घटना ने जिला प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग को भी हैरत में डाल दिया है। प्रधान पाठक के इस व्यवहार के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने भी गहरी नाराजगी जाहिर की है। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। बड़ी बात यह है कि प्रधान पाठक रामकृष्ण त्रिपाठी स्कूल में अपनी हरकतों को लेकर हमेशा से विवादों में रहते है। इसके पूर्व जुलाई महीने में भी उन पर स्कूल में हिडेन कैमरा लेकर आने का आरोप लग चुका है। प्रधान पाठक के खिलाफ शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
हैरानी की बात तो यह है कि इस मामले में भी कलेक्टर ने 2 अगस्त को ही कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया था लेकिन जेडी कार्यालय से प्रकरण को लटकाकर रखा गया। पुनः प्रधान पाठक का कृत्य सामने आने के बाद कलेक्टर आर एक्का ने जब नाराजगी जाहिर की तो प्रधान पाठक को निलंबित किया गया।
बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम फूलीडूमर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का बोर खराब है। स्कूल की छात्राओं ने पीने का पानी मांगा प्रधान पाठक ने जिस भाषा का प्रयोग किया है उससे शिक्षा जगत में हड़कंप मचा हुआ है।