Satna News: डॉक्टर का यह पर्चा पढ़कर मेडिकल स्टोर वालों का सिर चकराया, आप भी रह जाएंगे हैरान
सतना जिले के नागौद के सरकारी अस्पताल का मामला, डॉक्टर पर लगे आरोप
सतना। यूं तो डॉक्टरों की लिखावट आम लोगों की समझ के बाहर मानी जाती है, लेकिन मप्र के सतना के एक डॉक्टर का पर्चा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखी भाषा को पढ़ पाना आम लोगों को छोड़िए मेडिकल स्टोर या किसी डॉक्टर के लिए भी पढ़ पाना संभव नहीं होगा। डॉक्टर साहब का पर्चा भी ऐसा ही है, जिसे देखकर मेडिक स्टोर वाले का दिमाग खराब हो गया।
मामला सतना जिले के नागौद के सरकारी अस्पताल का है। जहां रहिकवारा निवासी अरविंद कुमार सेन घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने डॉ. अमित सोनी को दिखाया, लेकिन डॉक्टर ने ऐसा पर्चा थमा दिया, जिसे कोई पढ़ नहीं पाया। चर्चा है कि डॉक्टर मरीज को अपने निजी क्लीनिक में भेजना चाहता था लेकिन मरीज के मना करने पर उसने गुस्से में यह हरकत की।
मामले पर मरीज के परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए वो सरकारी अस्पताल में ही इलाज करवाना चाह रहे थे। जब परिजनों ने यह बात डॉ. सोनी को बताई तो वह नाराज हो गए और जल्दबाजी में सरकारी पर्चे पर ही कुछ लिखकर दे दिया। उन्होंने मरीज से कहा कि वह इस पर्चे पर मेडिकल स्टोर से दवा ले ले।
डॉक्टर का पर्चा लेकर जब परिजन दवा लेने मेडिकल स्टोर पहुंचा तो वह पर्चा देखकर हैरान रह गया। पर्चे पर किसी दवा का नाम नहीं लिखा है, कोई अबूछ भाषा लिखी है। जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने इस पर्चे की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। पर्चे को लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।