Crime News: दूध के डिब्बे में ऐसी चीज की हो रही थी तस्करी पुलिस ने पकड़ा उड़ गए होश
ग्वालियर में अवैध शराब की तस्करी के लिए माफिया नए-नए तरीके ईजाद कर रहा है और पुलिस इन तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है
ग्वालियर में अवैध शराब की तस्करी के लिए माफिया नए-नए तरीके ईजाद कर रहा है और पुलिस इन तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दूध बेचने की आड़ में दूध की टंकियां में अवैध रूप से शराब भर कर सप्लाई करने जा रहे हैं एक दूधिया को गिरफ्तार किया है।
तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी पर टंगी दूध की टंकियां में 10 पेटी देशी शराब के क्वार्टर भरे हुए मिले हैं। साथ ही अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाईक भी पुलिस ने बरामद की है। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्वालियर थाना टीआई जितेंद्र सिंह का कहना है कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक दूधिया दूध की आड़ में शराब तस्करी करने ले जा रहा है। जिस पर ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन चौराहे के पास चैकिंग लगाई गई थी और जब दूधिया की गाड़ी रोककर तलाशी ली गई तो उसकी गाड़ी पर चार टंकी दूध की टंगी हुई मिली, जिनमें दूध की जगह अवैध देशी शराब भरी हुई थी।
पकड़ी गई शराब 10 पेटी के करीब है। आरोपी ने बताया है कि वह मुरैना में शराब बेचने के लिए ले जा रहा था। क्योंकि ग्वालियर में शराब सस्ती है और मुरैना में महंगी दाम पर बिकती है। आरोपी का नाम धर्मेंद्र सिंह गुर्जर बताया गया है, जो की मुरैना जिले का ही निवासी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।