सीधी लोकसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
सीधी संसदीय क्षेत्र से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सीधी जिले में मतदाताओं की संख्या 20, 26,000 जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 1050317 है महिलाओ की संख्या 975667 है
सीधी संसदीय क्षेत्र से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सीधी जिले में मतदाताओं की संख्या 20, 26,000 जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 1050317 है महिलाओ की संख्या 975667 है। संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान दलो को आज सुबह से रवाना किया जा रहा है। जिन वाहनो में बसों का परिवहन किया जा रहा है उनमें जीपीएस सिस्टम लगाया गया है
साथ ही वही सीधी जिले में 211 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए हैं वही 720 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की ब्यवस्था कराई गई है। जिले में 5 हजार के आसपास कर्मचारियों द्वारा मतदान कराया जा रहा है। हर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है तो वही सीधी संसदीय क्षेत्र में 40 शेडो मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां रनर की ब्यवस्था बनाई गई है। वही सुरक्षा ब्यवस्था के हिसाब से 3 हजार का पुलिस बल की तैनाती की गई है, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा बताया गया कि होमगार्ड के साथ-साथ एसएफ, पुलिस बल एवं कंपनी बलो कि तैनाती की गई है।n