लव जिहादियों का खात्मा करने ग्वालियर में विराजे बंदूकधारी गणपति, आयोजकों की मंशा ‘सर्वे भवन्तु सुखिन’
पिछले 9 वर्षों से गौसपुरा नंबर- 1 में अलग अलग थीम पर विराजे जा रहे हैं श्रीजी
ग्वालियर। पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम है। देश भर में श्रद्धालु जगह- जगह श्रीजी प्रतिमा की स्थापना करके उनकी भक्ति में लीन हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं, जो देश की प्रमुख आंतरिक समस्या की ओर इशारा करती है। ग्वालियर के गौसपुरा नंबर- 1 इलाके में श्रद्धालुओं ने बंदूकधारी गणेश प्रतिमा की स्थापना की है। 6 फिट की इस प्रतिमा में गणेश जी गले में जनेऊ के साथ कारतूस की बेल्ट पहने हैं और हाथों में बंदूक थामे हैं।
गणेश जी के चरणों में एक नकाबपोश पिस्टलधारी पड़ा है, जिसके सीने में कारतूस धसे हैं। समीप ही कलश की स्थापना भी की गई है। गौसपुरा श्रीजी स्थापना समिति के सदस्य जितेंद्र पांडे ने बताया है कि हिंदू बहन – बेटियों को बरगलाकर विशेष समुदाय के विघ्नकर्ताओ द्वारा जिस तरह से लव जिहाद के मामलों में फंसाया जा रहा है, उन्हीं के खात्में की कामना से इस बार भगवान गणेश जी की प्रतिमा को बंदूकधारी गणेशजी का रूप दिया गया है और कामना की गई है कि कलयुग में भगवान गणेश जी अवतार लेकर ऐसे लोगों और आतंकवादियों का नाश करें।
उनका कहना है कि उनका उद्देश्य “सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामय”,है।लेकिन जो जिस भाषा में बात समझता है, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा। आगे जितेंद्र पांडे का कहना है कि त्रेतायुग में भगवान परशुराम के फरसे ने अत्याचारियों और पापियों से निजात दिलाई थी, लेकिन अब कलयुग है, सो भगवान गणेशजी बंदूकधारण कर अवतार लें और पापियों का नाश करें, यही वे कामना करते हैं।