मध्य प्रदेश

MP News: कोरोना काल मे खुद को मृत घोषित किया और अब मेडिकल स्टोर संचालक से की 19 लाख की धोखाधड़ी

एमपी के मंदसौर से आया हैरान करने वाला मामला, जांच में जुटी पुलिस

मरे हुए युवक ने एक मेडिकल संचालक को 19 लाख रुपये की चपत लगा दी। यह सुनकर आप हैरान होंगे लेकिन यह सही है। मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर से सामने आया है। दरसल एक शातिर युवक जिसने पहले तो वर्ष 2021 कोरोना काल में खुद को मृत बताकर अपना ठिकाना बदल लिया और फिर लोगों से धोखाधड़ी में जुट गया।

 

बदमाश राहुल गुर्जर जो की नीमच जिले के जीरन का रहने वाला है। राहुल ने मंदसोर के मल्हारगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले शिवशंकर पाटीदार से पहले तो दोस्ती की और फिर पिता की बिमारी के नाम पर 19 लाख रुपये ऐंठ लिए और रफुचक्कर हो गया। इतना ही नहीं बदमाश ने अपना फर्जी आधार कार्ड भी तैयार किया था। डाक्टर ने भी मित्रता के चलते बदमाश को लाखों रुपये दे दिए लेकिन अब बदमाश फरार है।

 

 

मल्हारगढ़ पुलिस ने शिवशंकर की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मल्हारगढ़ SDOP नरेन्द्र सोलंकी ने बताया की आरोपी राहुल गुर्जर ने अपने पिता का नाम बदलकर फर्जी आधार कार्ड बनाया और फिर मित्र शिवशंकर पाटीदार के पास अपने पिता मनोहरलाल को लेकर पहुंचा और कहा की पिता की किडनी खराब है इलाज के लिए रुपये की आवश्यकता है। मेडिकल संचालक ने विश्वास में आकर राहुल गुर्जर को करीब 6 लाख नगदी और बाकी आनलाइन पेमेंट करते हुए करीब 19 लाख 40 हजार रुपये दिए।

 

इधर, लाखों की राशि वसूलने के बाद बदमाश ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और भाग निकला। बदमाश पर पहले भी मंदसौर जिले के भानपुरा थाने में गंभीर अपराध दर्ज हैं। अब पुलिस बदमाश राहुल की तलाश में जुटी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव