शहडोल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, जिससे शहडोल में बितानी पड़ी रात
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राहुल गांधी सोमवार को एमपी के शहडोल पहुंचे
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राहुल गांधी सोमवार को एमपी के शहडोल पहुंचे. राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटने लगे तभी उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण वह उड़ान नहीं भर सके। जानकारी के मुताबिक, ईंधन की कमी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके कारण राहुल गांधी भी आज रात शहडोल में रुकेंगे. फिलहाल उन्हें शहडोल के सूर्या इंटरनेशनल होटल में रहने की व्यवस्था दी गई है। राहुल गांधी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- मौसम खराब है. शहडोल में पानी और ओले गिरे हैं जिससे ईंधन आने में देरी होगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाएगा. राहुल गांधी आज रात शहडोल में रुकेंगे. अब हम मंगलवार की सुबह निकलेंगे.
एसपी ने बताया कि ईंधन की कमी के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका.
शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने कहा कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर ईंधन की कमी के कारण उड़ान नहीं भर सका। राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन जबलपुर से मंगाया गया है. अगर समय पर ईंधन आ जाता तो राहुल गांधी निकल सकते थे, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण ईंधन मिलने में देरी हो जाती. इसलिए उनके रहने की व्यवस्था की गई है.
बीजेपी सरकार पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने एमपीके सिवनी और शहडोल में जनसभाओं को संबोधित किया. सिवनी और शहडोल में आयोजित सभाओं में राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि इस देश के मालिक आदिवासी हैं. हम आपको बता दें कि प्रदेश में मंडला और शहडोल आदिवासी बहुल लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है.